Undisclosed Psychology of Every Professional
Undisclosed Psychology of every Professional
Please help to give direction to this unfinished story
प्रिय पाठको,
हवाई यात्रा
शुरू करने के पहले Air Hostess की यह बात मुझे हमेशा प्रेरित करती रही है की, विमान में हवा का दबाव कम होने पर सभी यात्रियों के Oxygen Mask उनकी जगह पर खुल जायेंगे, दुसरो की मदद करने के पहले आप अपना Oxygen Mask पहन ले, इतनी हवाई यात्राये कर ली पर यह नौबत भगवान की कृपा से न अब तक आई है न ही कभी किसी के साथ आये यही प्रार्थना हमेशा रहती है, खैर point पर आते है इस बात को जानते हुये भी की किसी की मदद करने के पूर्व पहले हमें अपनी मदद करना चाहिये फिर दुसरो की, अच्छा व्यक्ति के फर्ज को निभाने के चक्कर में हम अक्सर गलती कर जाते है, अपने बारे में सोचने के पहले ही दुसरे की मदद करने पहोच जाते है और कई बार ऐसे मौको पर परेशान होते है.
मित्रो में लगभग पिछले 16 वर्षो से Professional life में कई बड़ी Organisations (Across India)में कार्य कर चूका हु, पिछले 16 वर्षो में मेने कई बड़े प्रोजेक्ट्स में काम किया, कई High –Low Profile Professionals के साथ काम किया, कुछ उनमे में Idols बने, कुछ ने हमेशा Inspire किया. लगभग हर तरीके की office politics देखी, हर Issues को Resolve किया. हमेशा कुछ न कुछ सिखने और share करने की कोशीश रही है. उन्ही कोशिशो में से की गयी एक कोशीश है जिसमे समय मिलने पर Railkarmik.com की team के लिये हमेशा कुछ न कुछ अपने Working Professionals के लिये share करता रहता हु बिना Monitory Benefits के, जिससे उनके Knowledge, Decision Making ability को वह और बेहतर कर सके, साथ मे में भी उनके अनुभवों से सीख सकू. Working Professionals की psychology और उनके Decision Making ability को समझने के लिये में इस कहानी को आपके साथ share कर रहा हु जिसमे आगे क्या होना चाहिये इस कहानी में, शायद आपके अनुभव से बड़ा सकू. शुरू करने के पूर्व Disclaimer देना उचित रहेगा कहानी के सभी पात्र काल्पनिक है, पाठक अपने विवेक से पात्रो की अपने Professional life में कल्पना कर सकते है.
यह कहानी है एक जंगल की जहा हर प्रकार के अच्छे, बुरे, बलशाली, कमजोर, चालक, मुर्ख, तेज दिमाग, बुद्धिमान, धूर्त इत्यादि जानवर, पशु, पक्षी रहते है. जंगल में आने वाले सभी Projects को लगभग हर बार Team Work से किया जाता, कुछ जानवर थोडा ज्यादा contribute करते कुछ कम, कुछ हमेशा credit लेने के चक्कर में लगे रहते, कुछ उपरी income के चक्कर में, कुछ जंगल का हित चाहते थे कुछ अहित, जैसे तैसे जंगल के हर projects complete हो जाते थे. अब यहाँ तक की कहानी तो हर office की कहानी है इसमें नया कुछ नहीं है,
पर इस जंगल के बाहर एक शिकारी(जो अपने पुरे जीवन में कभी कोई शिकार नही कर पाया था) की नजर हमेशा इस जंगल पर रही, उसे हमेशा लगता रहता की, इस जंगल के हर projects complete होते है यहाँ किसी का शिकार वह करेगा तो उसका नाम famous हो जायेगा और माला माल भी, फिर वो शिकार छोटा हो या बड़ा
कोई भी चलेगा. शिकारी जंगल में जाने का प्लान बनाता है, यदि वो सीधे सीधे जंगल में जायेगा और उसको शिकार करते हुये किसी जानवर ने देख लिया तो कोई भी जानवर उसके ऊपर attack कर सकता है, इसलिये जंगली कुत्ते की uniform पहन के जंगल में enter करता है और जाते ही जंगल में cocktail welcome पार्टी का announcement कर देता है.
इसकी पार्टी में जो Self Respect, Family Oriented, Hard Working type, basically अच्छे जानवर नहीं जाते है but कामचोर, greedy, corrupt, चाटुकार, जासूस, इधर की उधर करने वाले, काम के बारे में न जानने वाले, free का खाने पीने वाले, जंगल का अहित चाहने वाले, भेड़ चाल में चलने वाले मुर्ख जानवर ही जाते है. शिकारी देखकर खुश हो जाता है, सोचने लगता है काम बन गया इनको पहले शराब पिलाऊंगा और जब नशे में यह आ जायेगे तो इनका शिकार कर लूँगा. सभी जानवर शराब पी कर नशे में आ जाते है और नशे में अपने ही जंगल की अन्दर की बाते शिकारी को बताने लगते है की यह ऐसा है वह ऐसा है, बात करते करते शेर के बारे में बताने लगते है की, चीता इतनी तेज़ दौड़ता है, हाथी इतना बड़ा है, सभी कुछ न कुछ है फिर भी शेर को ही जंगल का राजा सब बोलते है हमको कोई पूछता नहीं, जंगली कुत्ते की uniform में शिकारी से बोलते है कुछ ऐसा इसका इलाज करना है की या तो यह हमारी तरह corrupt हो जाये या इस जंगल में ही नहीं रहे.
शिकारी को मन ही मन मे idea आता है कि, वो जंगल में आया तो किसी भी जानवर का शिकार करने पर इन मुर्ख जानवरों को इस्तेमाल कर वह शेर का शिकार भी कर सकता है, जो की उसकी life का सबसे बड़ा achievement होगा , मन ही मन वह Planning शुरू कर देता है. पार्टी में आये हुये सभी जानवरों से शिकारी बोलता है अगर आप में से कोई सामने आये तो शेर को जंगल से वो हटा देगा, सभी जानवर बोलते है पीठ पीछे तो सब बुराई कर सकते पर
शेर के सामने आने ही हिम्मत किसी मे नहीं है.
शिकारी को लगता है ऐसे तो आया हुआ मौका उसके हाथ से निकल जाएगा, जैसे तैसे करके दोस्ती, भाईचारे तरह तरह के प्रलोभन देकर झूठे लालच देकर जैसे तैसे शिकारी एक बकरे को convince करता है, धूर्त शिकारी मन ही मन यह भी योजना बना लेता है शेर के शिकार के बाद बकरे को मार के पार्टी करेगा, दूसरी तरफ बकरा यह सोचकर खुश होता रहता की इस कुत्ते की मदद से शेर को जंगल से हटवा के वह जंगल का हीरो बन जायेगा और दुसरे corrupt जानवर उसके हर शौक पुरे करवाएंगे. अपनी अपनी Priority के हिसाब से दोनों Team बन जाते है, पर जंगल
(organisation) की Image के बारे में कोई नहीं सोचता.
एक दिन शेर जंगल में अपने Laptop पर काम कर रहा होता है, शिकारी बकरे से बोलता में शेर पर दूर से गोली चलाऊंगा पर सामने से शेर के Laptop का Flap दिख रहा है, तुम जाओ शेर को परेशान करो शेर जैसे ही Laptop के Flap को हटाएगा में उसको गोली मार दूंगा बकरा चला जाता है, As per plan बकरा शेर को irritate करने लगता है, फालतू की नौटंकी करने लगता है, एक तरफ तो शेर को परेशान करता है, दूसरी तरफ sympathy के लिये जोर जोर से चिल्लाता है बचाओ- बचाओ देखो शेर कितना बुरा है.
यह सब देख कर शिकारी के Plan से अंजान शेर, बकरे की तरफ पीठ करके बैठ जाता और अपने काम में लगा रहता है. शिकारी जैसे ही शेर की पीठ देखता है गोली चला देता है, जो की शेर की पीठ में लगती है. शिकारी और बकरे को लगता है शेर अब नहीं बचेगा, इतने में
शिकारी एक गोली बकरे पर भी चला देता है, पर इसी point पर शिकारी शेर को underestimate कर जाता है, शेर ऐसी कितनी ही गोलियों से अपने अनुभव से पहले भी बच चूका था और साथ ही जैसे ही गोली बकरे की तरफ आती है शेर बकरे को भी बचाता है ताकी जंगल की image ख़राब न हो. शेर सारी बात समझ
जाता है और बकरे को भी समझाता है कि, भाई वो कुत्ते की uniform में शिकारी है जिसकी बातो में तुम शेर के सामने आ गये, जाओ घर शिकारी और मेरे बीच में मत आओ वर्ना फालतू में मारे जाओगे. बकरे को समज ही नहीं आता
की आखिर हो क्या रहा है, पीछे से उसके ऊपर गोली चल रही आगे शेर है जो जख्मी है पर जिन्दा है और पहले से ज्यादा खतरनाक है जिसे वो अपना दुश्मन भी मानता है. शेर फिर भी बकरे को last time समझाता है, इस ट्रैप में सामने मत आओ नहीं तो शिकारी और शेर के बीच के Issues में तुम नहीं बचोगे.
मित्रो, अब यह कहानी बकरे के Decision Making Ability पर आकर अटक गयी है, इस point पर यह conditions बिलकुल clear है:-
-
शेर को शिकारी को face करना है, जो उसे अच्छे से आता है, साथ में बकरे से उसकी कोई दुश्मनी नहीं इसलिये बकरे के last decision के लिये शेर थोड़े समय के लिये wait करेगा उसके बाद शेर की priority clear है, जंगल की image को भी बचाना है, धूर्त शिकारी को भी निपटाना है
-
बकरा बकरा है गधा नहीं, अब भी नहीं समझा तो क्या होना चाहिये उसका
-
शिकारी को अब समझ में आ जाना चाहिये की उसने शेर को underestimate करके बहोत बड़ी गलती कर दी, और गलती मान के जंगल में Interfere करना बंद करदेना चाहिये, या अभी जंगल में और नये बकरे फ़साना चाहिये क्योकि शिकारी शेर से face to face fight कर ही नहीं सकता
-
क्या जंगल के दुसरे जानवरों को इससे सीख लेते हुये पार्टी की लालच में ऐसे शिकारियों से बचना चाहिये जो की जंगल का नुकसान चाहते हो
-
इन सब cheap politics के चक्कर में जंगल के Projects जो की शेर Skillfully Handle करता था, के हो रहे नुकसान के लिये किसी को भी फर्क पड़ा की सब हो रहे Drama को Enjoy करने में लगे हुये है
मित्रो, इस कहानी का अंत क्या हो सकता है न तो शिकारी को पता है, ना ही बकरे को ना ही शेर को और न ही मुझे, तो क्या आप मदद करेंगे इस कहानी को क्या अंतिम रुपरेखा देना चाहिये मे.
हम सबकी Professional life की work space में कोई शेर है, कोई शिकारी है और कोई बकरा. Confusion यही रहती है की हर शिकारी को यह लगता है की वो बकरे को use कर रहा है, और हर बकरे को लगता है की वो शिकारी को use कर रहा है. But शेर की priority हमेशा clear रहती है की उसे Integrity भी maintain करना है और जंगल की image भी पर normally इन सब बातो को Professional life में कोई openly discuss नहीं करता हालाँकि लगभग हर Professional इन हालातो से गुजरता है और अपने Karma के हिसाब से वह grow करता है Professionally as well as Personally.
Respectfully Waiting for Your Wise Comments
Thank you
Lion live like lion will remain lion……other two fellow has to understand what they are costing for themselves and jungle why lion only fight for Jungle without any motivation
यह बात तो सही है की बकरा बकरा है गधा नही,किसी भी तरह बकरे को इस situation se nikalna चाहिये। उसको मौका मिला है अभी तो, साथ ही सीख भी लेना चाहिए की दूसरे तो पार्टी करकर निकल गए और दूसरो को भी इस बकरे से सीख लेना चहिए की अब इस शिकारी के चक्कर में न पड़ें, शिकारी खुद ब खुद चला जायेगा जंगल से